मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की बेटियों के हित में समय-समय पर अनेक प्रकार की योजनाएं लॉन्च की उसी में से एक gaon ki beti yojana भी है इसके बारे में आज आर्टिकल में हम आपको विस्तार से पूरी जानकारी देने वाले हैं ताकि मध्य प्रदेश की प्रत्येक गांव की बेटी इस योजना का लाभ लेकर के अपने भविष्य की शिक्षा को आसानी से सरकार के द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक लाभ की मदद से पूरी कर सकें।
यह योजना गांव की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उनको आर्थिक मदद के रूप में ग्रेजुएशन तक की शिक्षा के लिए योजना के तहत एक स्कॉलरशिप देने के उद्देश्य से यह योजना एक वरदान साबित हो रही है तो आइए जानते हैं कि कैसे और किस प्रकार से मध्य प्रदेश की प्रत्येक व्यक्ति जो उच्च शिक्षा का सपना रखती है वह किस प्रकार से इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है । और इसके तहत स्कॉलरशिप के रूप में कितने रुपए मिलेंगे आदि के संबंध में लिए विस्तार से जानते हैं।
gaon ki beti yojana
बालिका शिक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई मध्य प्रदेश सरकार की यह योजना कई सालों से चली आ रही है और यह अब तक चल रही है तो ऐसे में मध्य प्रदेश की वह बेटियां जो गांव में रहती है और गांव की सरकारी पाठशाला से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई पुरी की है और वह अब अपने स्नातक की पढ़ाई के लिए किसी सरकारी या अमी जी कॉलेज में अपने आगे की पढ़ाई को पूरा करने के लिए एडमिशन लिया है तो ऐसे में ऐसी बालिकाएं गांव की बेटी योजना के लिए पात्र मानी जाएगी।
इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि गांव में रहकर कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने वाली गांव की लड़की चाहे किसी भी केटेगरी से हो उसे इसी स्कॉलरशिप योजना का लाभ जरूर मिलेगा चाहे करें जनरल कैटेगरी ओबीसी से हो या एससी एसटी वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
यदि हम gaon ki beti yojana के लिए पात्र छात्राओं को दी जाने वाली स्कॉलरशिप राशि की बात करें तो मेरी कोई बालिका 12वीं कक्षा की पढ़ाई गांव की स्कूल में पूरी करती हैं और वह ग्रेजुएशन के लिए बीए या किसी नॉनटेक्निकल फील्ड से ग्रेजुएट होती है तो उसको प्रति महीने ₹500 के हिसाब से 10 महीने तक स्कॉलरशिप मिलेगी यानी कि 1 साल में ₹5000 स्कॉलरशिप दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त यह भी कोई गांव की बालिका 12वीं कक्षा की पढ़ाई उपरांत किसी टेक्निकल या मेडिकल वाले कोर्स से ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लेती है और इस योजना में आवेदन करती है तो उसे ₹750 प्रति महीने के हिसाब से 10 महीने तक मिलेंगे यानी की 7500 प्रति वर्ष गांव की बेटी योजना के तहत स्कॉलरशिप मिलेगी
स्कॉलरशिप जब तक बालिका का कोर्स पूरा नहीं हो जाता तब तक मिलती रहेगी यानी कि किसी बेटी का कोर्स 3 साल का है तो उसे 3 साल तक स्कॉलरशिप मिलेगी और किसी ने 4 साल तक है तो 4 साल तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।
gaon ki beti yojana online registration
इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है लेकिन कुछ फॉर्म से सम्बंधित काम है जो आपको ऑफलाइन भरके और सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद और आवश्यक सिग्नेचर करने के बाद स्कैन करके ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना पड़ता है।
तो आइये step by step तरीके से जानते है की आपकों किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया को पूरा करना है इसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है –
STEP 1: गावं की बेटी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे आपको state scholarship portal 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करना है जैसे ही वेबसाइट खुलेगी तो कुछ प्रकार से सभी स्कॉलरशिप की जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी।
STEP 2: इसके बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है फिर आपको Online Schemes On The Portal लिखा हुआ मिलेगा।
STEP 3: अब यहाँ आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको तीसरे नंबर पर Schemes Of Higher Education Dept लिखा हुआ मिलेगा इसमें फिर आपको अंत में दिए गए विकल्प New Registration for Gaon Ki Beti & Pratibha Kiran Yojna पर क्लिक करना है।
STEP 4: फिर इसके बाद एक न्य पेज खुलेगा जिसमे आपको gaon ki beti yojana के आवेदन से सम्बंधित जानकारी भरनी है।
STEP 5: इस बाद लास्ट में Check Form Validation के बटन पर क्लिक करना। है
gaon ki beti yojana ka form
ऊपर बताया गया है रजिस्ट्रेशन का ऑनलाइन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको ऑफलाइन फॉर्म को डाउनलोड करना है जिसका लिंक हमने नीचे दिया है डाउनलोड करने के बाद आपको फोन को प्रिंट निकालनी है और सभी जरूरी डिटेल भरने के बाद और संबंधित विभागों के सिग्नेचर वेरिफिकेशन के बाद आपको फॉर्म को पीडीएफ स्कैनर से स्कैन करने के बाद ऑनलाइन अपलोड करना है।
निष्कर्ष
मध्य प्रदेश की गांव की प्रत्येक बेटियों को जानकारी देने की दृष्टि से लिखा गया gaon ki beti yojana के संबंध में यह आर्टिकल आपको इस स्कॉलरशिप योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करता है ताकि आप बहुत ही आसानी से इस योजना में आवेदन कर पाए और अपने कॉलेज की पढ़ाई के लिए आप सरकार के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद का लाभ उठा सकें और प्रदेश और देश के विकास में बालिकाएं भी ज्यादा से ज्यादा आएगी क्योंकि जब अधिक से अधिक वाली कॉलेज की पढ़ाई पूरी करेगी।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उनके परिवार में भी यही कोई बहन बेटी है तो वह भी उसका रजिस्ट्रेशन गांव की बेटी योजना में जरूर करवाएं ।
गाँव की बेटी एवं प्रतिभा योजना के पोर्टल पर अभी विगत सत्र 2022-23 में प्रवेशित विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं । वर्तमान सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे अभी पोर्टल पर पंजीयन एवं आवेदन न करें । सत्र 2023-24 हेतु आवेदन करने की तिथि पृथक से पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी ।

भारत का आपका ऐप स्टोर – AllHindiPro
Read More

लाड़ली बहना योजना पावती Certificate डाउनलोड करें। (Ladli Behna Yojana Certificate Download)
Read More

पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन करें – AllHindiPro
Read More

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना फॉर्म PDF (Ladli Behna Awas Yojana Form PDF Download)
Read More

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना MP (Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana) – AllHindiPro
Read More

लाड़ली बहना गैस सिलेंडर योजना 2023 (Ladli Behna Gas Cylinder Yojana) – AllHindiPro
Read More

निपाह वायरस क्या है? (Nipah Virus kya hai) Symptoms, Transmission और बचाव के उपाय
Read More

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2023 (Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana Rajasthan) – AllHindiPro
Read More

Free Mobile Yojana List Name Check 2nd List – AllHindiPro
Read More

उज्जवला योजना में अपना नाम कैसे देखें
Read More