लाड़ली बहना योजना के 1000 रुपए नहीं मिले तो “रोना बंद कीजिये” यह पढ़िए !

ladli behna yojana ka paisa kab aaenge khate mein

मध्य प्रदेश में लगभग सभी बहनों के बैंक खातों में लाडली बहना योजना  का पैसा भेज दिया गया है लेकिन ऐसी महिलाएं भी है जिनके बैंक खाते में अभी तक 1000 रूप नही आए है तो इसका कारण क्या है और पैसे कब तक आयेंगे। और इसका कारण क्या है आइए जानते है।

दरअसल पैसे आने या नही आने का पूरा कारण dbt के ऊपर निर्भर करता है की जिन्होंने जल्दी डीबीटी एनेबल करवाया था उनके खाते में जल्दी पैसे आ गए और जिन्होंने लेट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(dbt) को चालू करवाया था उनको निर्धारित तारीख के बाद आया अब आगे की तारीख में पैसा प्राप्त होगा।

dbt enable करवाने की तारीखों के अनुसार लाड़ली बहना योजना के भुगतान की तिथि :(ladli behna yojana ka paisa kab aaenge khate mein)

  • 9 जून से 14 जून के मध्य किए गए डीबीटी 15 जून को प्रातः 9 बजे इनेबल्ड खाते 15 जून को शाम 5 बजे तक
  • 15 से 18 जून तक किए गए इनेबल्ड खाते 19 जून को प्रात: 9 बजे 19 जून को शाम 5 बजे तक
  • 19 से 21 जून के मध्य किए गए डीबीटी 22 जून को प्रातः 9 बजे इनेबल्ड खाते 22 जून को शाम 5 बजे तक
  • 22 से 25 जून तक किए गए डीबीटी 26 जून को प्रात: 9 बजे इनेबल्ड खाते 26 जून को शाम 5 बजे तक

ऊपर दी गई जानकारी से आपको पता चल गया होगा की ladli bahan yojana का पैसा अभी तक क्यों नही आया। और जिनका 1000 रुपए अटके हुआ है वह किस तारीख को आएगा। इसके बड़े में हमने आपको संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है मध्य प्रदेश की सभी बहनों तक इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें ताकि उनको अपने पैसे को लेकर कोई चिंता न हो।  यानिकि आपको सभी बहनों को 1000 रुपए देर से ही सही लेकिन जरूर मिलेगा।

Leave a Comment