बिहार लघु उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन करें – AllHindiPro

Laghu Udyami Yojana Bihar 2024: बिहार भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां से लाखों मजदूर काम करने के लिए अलग-अलग राज्यों में जाते है जिसका मुख्य कारण है कि उन्हें बिहार के अंदर रोजगार नहीं मिल पाता है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार दे एक सर्वे कराया जिसमें पता चला कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपना स्वयं का बिजनेस चालू करना चाहते हैं लेकिन उनके पास शुरुआत में अपना धंधा खोलने के लिए पैसे नहीं है।

जब सरकार को यह बात पता चली की लोगों के पास हुनर की कोई कमी नहीं है वह स्वयं अपना छोटा सा बिजनेस कॉल करके अपने राज्य में ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं परंतु 94 लाख परिवार ऐसे हैं जिनके पास अपना स्वयं का उद्योग खोलने के लिए जो आवश्यक पैसे होते हैं वह नहीं है उसके लिए सरकार ने लघु उद्योग योजना शुरू की है जिसके चलते अभी बिहार का वह नागरिक जो दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए धक्के खाता था वह अब स्वयं अपने राज्य में सरकार के द्वारा दी जाने वाली इस आर्थिक मदद से अपना स्वयं का एक छोटा सा व्यवसाय चालू कर पाएगा तो लिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि बिहार लघु उद्योग योजना में आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं और इसका क्या प्रक्रिया है।

योजना का नाम लघु उद्यमी योजना बिहार
राज्य बिहार
लाभार्थी 94 लाख गरीब परिवार
लाभ 2 लाख आर्थिक मदद
आधिकारिक पोर्टल https://udyami.bihar.gov.in/

लघु उद्यमी योजना बिहार

जब बिहार सरकार ने राज्य के अंदर सामाजिक आर्थिक जनगणना के तहत सर्वे करवाया तो उसके अंदर 94 लाख ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया जो गरीबी रेखा के अंदर हैं इन परिवारों के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना शुरू की गई है ताकि बिहार के स्थाई निवासी अपना स्वयं का बिजनेस अपने गांव में खोल सके।

इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को दो लाख रुपए दिए जाएंगे जिनके ऊपर ना तो किसी प्रकार का ब्याज देना है और ना ही मूल राशि को वापस चुकाना है यानी कि गरीब परिवार को अब बिजनेस खोलने के बाद वापस पैसा चुकाने का कोई झंझट नहीं रहेगा वह आराम से अपने उद्योग पर ध्यान लगा पाएगा और अपने बिजनेस को बड़ा कर पाएगा।

Laghu udyami yojana online registration 

यदि आप बिहार के स्थाई निवासी हैं और इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं ताकि आपको भी इस योजना के तहत से ₹200000 अपना स्वयं का बिजनेस चालू करने के लिए मिल सके जिसका आपको ना तो ब्याज देना पड़े और ना ही वापस पैसे लौटाने पड़े हैं तो वैसे भी इसके लिए आपको अपनी पात्रता के अनुसार इस योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर के संबंधित सभी जानकारी भरनी है और अपना आवेदन जमा करना है।

आप इस योजना में किस प्रकार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसका पूरा प्रोसेस हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से यहां बता रहे हैं जिससे आप भी अपना भी बहुत आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।

STEP 1: मुख्यमंत्री लघु उत्तमी योजना बिहार के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाना है। वेबसाइट खोलने के बाद कुछ इस प्रकार से आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें आपको योजना से संबंधित है सारी जानकारी मिलेगी। 

Laghu udyami yojana online registration 

STEP 2: इसके बाद मेनू के अंदर आपको पंजीकरण का विकल्प मिलेगा इसके ऊपर आपको क्लिक करना है ताकि आप अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकें।

STEP 3: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर और पासवर्ड एंटर करना है और इसके बाद लोगों के बटन पर क्लिक करना है।

bihar Laghu udyami yojana online registration 

STEP 4: पोर्टल के अंदर लोगों होने के बाद में आपको जो भी ऑनलाइन फॉर्म के अंदर जानकारी पूछी जाती है वह सही-सही भरनी है और आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और इसके बाद सबमिट कर देना है।

इस प्रकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से लघु उत्तरीय योजना के तहत कौन लाभार्थी होगा उसका चयन किया जाएगा जिसका नाम लॉटरी सिस्टम के तहत आएगा उसे₹200000 अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करने के लिए मिलेंगे इस प्रकार से लगभग अगले आने वाले 5 सालों में बिहार के लगभग 94 लाख गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

योजना के लाभार्थी( Beneficiary)

इस योजना के लाभार्थी राज्य के वे गरीब परिवार होंगे जिनकी मासिक आय ₹6,000 प्रति माह से कम है। योजना के तहत, लाभार्थी परिवारों को निम्नलिखित श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा:

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के परिवार
  • अति पिछड़ा वर्ग के परिवार
  • महिला
  • युवा
  • अल्पसंख्यक परिवार

योजना की राशि कैसे मिलेगी

योजना के तहत, प्रत्येक लाभार्थी परिवार को ₹2 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि तीन किश्तों में वितरित की जाएगी। पहली किश्त ₹50,000, दूसरी किश्त ₹75,000 और तीसरी किश्त ₹75,000 होगी।

पहली किश्त लाभार्थी परिवार को उद्योग शुरू करने के लिए आवश्यक कच्चे माल और उपकरण खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी। दूसरी किश्त उद्योग के संचालन के लिए प्रदान की जाएगी। तीसरी किश्त उद्योग के विस्तार या आधुनिकीकरण के लिए प्रदान की जाएगी।

दस्तावेज (Documents)

जो लाभार्थी इस योजना में आवेदन करना चाहता है तो ऐसे में उसके पास वह सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो योजना के रजिस्ट्रेशन के समय जरूरी होंगे उन सभी की लिस्ट भी यहां नीचे दी गई है।

  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पता
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कैंसल्ड चेक
  • बैंक स्टेटमेंट
  • हस्ताक्षर

लाभ(Benifits)

बिहार लघु उद्यमी योजना राज्य के गरीब परिवारों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। यह योजना राज्य के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। योजना के तहत, राज्य में लाखों नए रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

  • राज्य के गरीब परिवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  • राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
  • राज्य में गरीबी में कमी आएगी।
  • मजदूरों का पलायन कम होगा 
  • राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में सुधार होगा।

लघु उद्यमी योजना उद्योग लिस्ट (laghu udyami yojana business list)

  1. IT Business Centre:
    • Web Software Development & Web Designing Centre
  2. Manufacturing:
    • Steel Furniture, Almirah, Box / Trunk/ Racks
  3. Production:
  4. Food Processing:
    • Atta, Sattu & Besan Manufacturing
    • Corn Flakes Manufacturing
    • Jam/Jelly/Sauce Manufacturing
    • Detergent Powder, Soap & Shampoo
    • Disposable Diaper and Sanitary Napkin
    • Bakery Products (Bread, Biscuits, Rusk, etc.)
    • Spice Production
  5. Automotive:
    • Electric Vehicles Assembling
    • Auto Garage
    • Light Commercial Vehicle Body Building
  6. Construction:
    • RCC Spun Hume Pipe
    • Gate grill Fabrication Unit / Welding Unit
    • Cement Jalli, Doors, windows, etc.
  7. Technology:
    • Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking
  8. Textile and Garments:
    • Knitting Machines & Garments
    • Leather Shoes
    • Leather Accessories like Bags, Belts, Wallets & Gloves, etc.
    • Readymade Garments
    • Sports Shoes
  9. Leather and Rexin Products:
    • Leather and Rexin Sheets Cover for Vehicles
  10. Agriculture:
    • Agri Equipment Manufacturing Unit
    • Seed Processing & Packaging
    • Cattle Feed Manufacturing
    • Makhana Processing
    • Honey Processing
  11. Furniture:
    • Cooler Manufacturing
    • Carpentry & Wood Furniture Workshop
    • Bamboo Article and Furniture Manufacturing Unit
    • Cane Furniture Manufacturing
    • Bed Sheet with Pillow Covers Set
  12. Miscellaneous:
    • Notebook/Copy/File/Folder Manufacturing
    • PVC Footwear
    • Medical Diagnostic Centre
    • Dry Cleaning
    • Oil Mill
    • Pulse Mill
    • Power loom Unit
    • Flex Printing
    • Rolling Shutters
    • Stabilizer / Inverter / UPS / CVT assembling
    • Establishment of Dhaba/ Hotel/Restaurant/Food on Wheels

निष्कर्ष

यदि आप बिहार के स्थाई निवासी है और और आप स्वयं का अपना बिजनेस खोलना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप Laghu Udyami Yojana online Registration के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी कि आपको इस योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किस प्रकार से करना है और इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और कौन-कौन से परिवार इसके लिए पात्र हैं आदि सभी से संबंधित जानकारी हमने इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताने का प्रयास किया है ताकि एक सामान्य सा काम बड़ा लिखा व्यक्ति भी समझ पाए और इस योजना का लाभ उठा सके।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके।

WhatsApp चैनल से जुड़ें
Post author avatar

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of AllHindiPro.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.





Akbar Birbal Ki Kahani सब लोग एक जैसा सोचते हैं – MERIBAATE.IN

आज इस पोस्ट मे हम “Akbar Birbal Ki Kahani” की कहानी पढ़ेंगे इस कहानी का नाम हैं “sab log ek ...
Read More

Mahtari Vandana Yojana का पैसा कब आएगा जानिए 1st क़िस्त की लिस्ट हुई जारी !

आर्थिक रूप से कमजोर वह महिलाए जिन्होंने महतारी वंदन योजना में आवेदन करके अपने सुनहरे भविष्य की नई उम्मीद की ...
Read More

पीएम सूर्य घर Survey ऐप CSC VLE के लिए – AllHindiPro

यदि आप एक CSC VLE है और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आप आप लोगों के फॉर्म ...
Read More

PM सूर्य घर योजना का फॉर्म कैसे भरें @pmsuryaghar.gov.in – AllHindiPro

PM Surya Ghar Yojana online Form: भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है तो ऐसे में हम पुराने ...
Read More

{Official Website} PM Surya ghar Muft Bijli Yojana – AllHindiPro

इस आर्टिकल की मदद से आज हम आपको pm surya ghar muft bijli yojana official website के बारे में पूरी ...
Read More

मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से स्टेटस चेक करें, सभी सवालों के जवाब – AllHindiPro

Mahtari Vandana Yojana Status Checkछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना में राज्य की बैठक सभी बहनों में ...
Read More

महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें

यदि आपने महतारी वंदन योजना में आवेदन कर दिया है और जानना चाहते हैं कि mahtari vandana yojana ka paise ...
Read More

महतारी वंदन योजना विभागीय लॉगिन

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के आवेदन शुरू हो चुके हैं इसके तहत प्रदेश में अलग-अलग जगह पर कैंप लगाकर ...
Read More

MP आवास योजना लिस्ट – AllHindiPro

मध्य प्रदेश की बहनों ने लाडली बहन आवास योजना का फॉर्म भरा था। उन बहनों के लिए एक बहुत ही ...
Read More

Mahtari Vandana Yojana Last Date: जल्दी आवेदन करें

छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं को को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के ...
Read More

Leave a Comment