SSO Rajasthan | s s o id login | sso id registration rajasthan | sso id kaise dekhe | sso.rajasthan.gov.in register & forgot | sso id लॉगिन | sso portal | sso id se admit card kaise nikale
आज इस आर्टिकल मैं हम जानेंगे कि SSO ID Login, Registration तथा इससे जुड़े अन्य काम कैसे करें क्योंकि राजस्थान में रहने वाले उन सभी लोगों के लिए sso id बहुत ही जरूरी है जो स्टूडेंट, सरकारी नौकरी में कार्यरत, बिजनेसमैन, कोई भी सामान्य व्यक्ति जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहता है। तो ऐसे में सभी के पास एसएसओ आईडी होना अनिवार्य है।
यदि आपके पास sso id नहीं है तो आप बहुत सारे डिजिटल सेवा के साथ-साथ सरकार की अनेक प्रकार की योजनाओं से वंचित रह जाएंगे तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार से SSO ID registration करें और किस प्रकार से इस आईडी से जुड़े सभी कार्य आसानी से करें।
SSO(Single Sign On) | एक Digital ID सभी Applications के लिए |
State | Rajasthan |
Website | https://sso.rajasthan.gov.in/ |
sso portal | Jan adhaar / Google account |
Launched Year | 2013 |
Rajasthan SSO ID Login कैसे करें
जब भी हमने ई-मित्र से जुड़े कार्य जैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना हो या किसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना इसके अतिरिक्त सरकारी कर्मचारियों से जुड़े महत्वपूर्ण ऑनलाइन का के लिए s s o id की जरूरत पड़ती है और इसके लिए ऑफिसियल पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in/) के माध्यम से SSO ID Login करके हम अपने स्वयं ही राजस्थान की सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते है।
SSO ID क्या है?
यहां पर हम यदि Rajasthan Single Sign-On (SSO) के बारे में बात करें तो यह एक authentication process जो इसके तहत रजिस्ट्रेशन के द्वारा प्रत्येक यूजर की sso id बनाई जाती है जिसके माध्यम से सरकार की अनेक प्रकार की एप्लीकेशंस कोई यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Sso id में एक डिजिटल आईडेंटिटी यानी कि यूजरनेम होता है। इस यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से SSO ID Login ऑफिशल वेबसाइट (https://sso.rajasthan.gov.in/) के माध्यम से राजस्थान की सभी ऑनलाइन सेवाएं को एक्सेस किया जा सकता है।
SSO ID registration Rajasthan
राजस्थान Single Sign On ID बनाने के लिए आपको इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है तभी आपको एक डिजिटल आईडी मिलती है जिसे sso id के नाम से जाना जाता है तो आइये जानते है की किस प्रकार से एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है –
रजिस्ट्रेशन का step by step प्रोसेस कुछ इस प्रकार है –
STEP 1: Rajasthan SSO ID registration करके के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर आना है।
STEP 2: वेबसाइट खुलने के बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे Login और Registration चूँकि हमें SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन करना है तो हम registration पर क्लिक करेंगे। जैसा की फोटो में दिखाया गया है।
STEP 3: अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए अलग अलग श्रेणी के हिसाब से आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे जैसे –
- Citizen (नागरिक)
- Udhyog (बिज़नेस)
- Govt. Employee (सरकारी कर्मचारी)
यहां पर एक Citizen (नागरिक) के तौर पर रजिस्ट्रेशन करेंगे तो इसके लिए आपको Citizen वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
STEP 4: एक Citizen के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के दो तरीके है
- Jan Aadhaar (सिर्फ राजस्थान के नागरिको के लिए)
- Google ईमेल id
यदि आप जन आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो Jan Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें अन्यथा Google अकाउंट पर क्लिक करें
SSO id registration by janaadhar Rajasthan
एसएसओ आईडी बनाने के दो तरीकों में से पहला तरीका Jan Aadhaar कार्ड का है यह विकल्प सिर्फ राजस्थान के जन आधार कार्ड धारकों के लिए है। और हमारी भी यही सलाह रहेंगी की आप यदि राजस्थान के है तो जान आधार से ही रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें तो आइये जानते है रजिस्ट्रेशन का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-
- Jan Aadhaar से रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Jan Aadhaar ID एंटर करनी है। और Next के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके जन आधार में जितने भी सदस्य जुड़े हुए है उसकी लिस्ट दिखेंगी आपको उस सदस्य का चयन करना है जिसकी आप SSO ID बनाना चाहते है। और फिर Send OTP पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप सेंड otp पर क्लिक करेंगे उसके बाद जो जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर एक OTP भेजा जाएंगे वो OTP आपको यहां एंटर करना है। फिर Verify otp पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको SSO ID का User name बनाना है और ✔ के निशान पर क्लिक करके चेक करना है
- अब पासवर्ड एंटर करना है जो भी आप पासवर्ड रखना चाहते है। और कन्फोर्मशन के लिए फिर से उसी पासवर्ड को एंटर करना है।
- फिर मोबाइल नंबर आपके जन आधार कार्ड से ले लिया जाएगा। या आप ईमेल ID भी एंटर कर सकते है दोनों में से कोई एक होना चाहिए।
- इसके बाद Register पर क्लिक करना है। आपको मैसेज के द्वारा आपको sso id मिल जायेगे जिसे आप लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते है।
इस प्रकार से आप जन आधार कार्ड से एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर है सकते है अब आइये जानते गूगल अकाउंट से कैसे करेंगे।
SSO id registration by email id
यदि आप राजस्थान के नागरिक भी है या आपके पास जन आधार कार्ड नही है तो आप गूगल अकाउंट से भी sso id के लिए registration कर सकते है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर अपनी ईमेल ID का चयन करके allow पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको SSOID का User name बनाना है और ✔ के निशान पर क्लिक करके चेक करना है
- अब पासवर्ड एंटर करना है जो भी आप पासवर्ड रखना चाहते है। और कन्फोर्मशन के लिए फिर से उसी पासवर्ड को एंटर करना है।
- फिर मोबाइल नंबर आपके जन आधार कार्ड से ले लिया जाएगा। या आप ईमेल ID भी एंटर कर सकते है दोनों में से कोई एक होना चाहिए।
- इसके बाद Register पर क्लिक करना है। आपको मैसेज के द्वारा आपको sso id मिल जायेगे जिसे आप लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़ें ➠ SSO ID से Admit Card कैसे निकाले
SSO id से क्या-क्या कर सकते है
राजस्थान Single Sign On यह सभी एप्लीकेशन के लिए एक यूनिवर्सल ID है जिसकी मदद से राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी काम जैसे ई मित्र पोर्टल के कार्य, योजनाएँ , स्कॉलरशिप और सरकारी काम आदि से सम्बंधित अनेक काम किये जा सकते है। sso id सेसे किये जाने वाले काम की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
SSO id प्रोफाइल अपडेट कैसे करें
अभी तक हमने आपको SSO ID लॉगिंग और रजिस्टर करना सिखाया है। लेकिन जब आपकी SSO ID बनकर तैयार हो जाती है तो एसएसओ आईडी की प्रोफाइल को अपडेट करना बहुत ही जरुरी होता है क्योकि इससे आपसे सम्बंधित आवशयक डिटेल्स जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है। इन सभी डिटेल्स को आप SSO ID Profile update विकल्प के माध्यम से अपडेट कर सकते है।
- First Name
- Last Name
- Display Name
- Date of Birth (DD/MM/YYYY)
- Gender
- Mobile Number
- E-Mail Personal
- Telephone Number
- Postal Address
- Postal Code
- City/ District
- State
- Bhamasha ID/ Enrollment ID
- JanAadhaar ID/ Enrollment ID
- Aadhaar ID (VID)
- Old SSOID(s)
- Ref. No. (Aadhaar Vault)
न्यू SSO ID कैसे बनाये: Video
FAQ
Q.1 SSO ID Login कैसे करें?
Ans: यदि आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में SSO id login करना चाहते है तो सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/ को अपने फ़ोन के ब्राउज़र में ओपन करें। इसके बाद अपनी sso id एंटर करें फिर password डालने के बाद कैप्चा कोड एंटर करके Login के बटन पर क्लिक करें।
Q.2 SSO ID Registration कैसे करें?
Ans: नई SSO id बनाने के हेतु आपको इसके लिए Rajasthan Single Sign On की वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर जन आधार कार्ड या गूगल अकाउंट से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Q.3 sso id password forgot कैसे करें ?
Ans: यदि आप sso id का पासवर्ड भूल गए है तो इसके लिए आप ये स्टेप by स्टेप प्रोसेस फॉलो करे –
1. https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाए
2. I Forgot my Password. Click Here पर क्लिक करें
3. अब अपनी SSO IDएंटर करने के बाद /Mobile/Email (Personal)/ Aadhaar ID/ VID/ किन्ही एक को एंटर करें।
4. इसके बाद कैप्चा कोड भरे।
5. फिर SUBMIT के बटन पर क्लिक करें।
6. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेंगा उसे एंटर करना है।
7 इसके बाद Captch code enter करे।
8 . Validate OTP के बटन पर क्लिक करे।
9. अब के डिफ़ॉल्ट पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल ID पर सेंड कर दिया जायेंगा।
10. इसके बाद फिर से https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना है और आपको मैसेज के द्वारा पासवर्ड मिले है उससे लॉगिंग करना है।
11. अब आपको नए पासवर्ड सेट करने का विकल्प मिलेगा यहां से आपको अपनी इसका अनुसार नया पासवर्ड बना कर SUBMIT के बटन पर क्लिक कर देना है।
Q. मैं अपनी sso id कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
Ans: यदि आप भी अपनी sso id बनाना चाहते है तो आप इसके लिए Rajasthan sso की ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर के आवेदन कर सकते है आवेदन करने का पूरा प्रोसेस हमने आर्टिकल में बताया है।
Q.5 Sso का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: SSO का फुल फॉर्म Single Sign On होता है।
Q.6 जन आधार से SSO कैसे बनाए
Ans: जन आधार कार्ड से SSO ID बनाने के लिए आपने पास राजस्थान सरकार के द्वारा “One Number, One Card, One Identity” के तहत जारी किया गया jan aadhar कार्ड होना चाहिए।
सबसे पहले इस https://sso.rajasthan.gov.in/signin वेबसाइट पर जाए।
और आकउंट बनाने के लिए jan aadhar का विकल्प चुने और फिर हमारे द्वारा आर्टिकल में बताया गया प्रोसेस फॉलो करें।
Q.7 SSO ID कैसे देखें?
Ans: यदि आप अपनी sso id भूल गए है और SSO ID फिर से देखना चाहते है तो इसके कुछ विकल्प हमारे पास मौजूद होते है जिसकी मदद से हम अपनी आईडी पुनः प्राप्त कर सकते है। जब आपने सर्वप्रथम अपनी sso id बनाई थी तब आपको अपने मोबाइल नंबर या EMAIL ID पर मैसेज आया होगा।
इसके अलावा दूसरा तरीका यह है की आपको https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाना है और लास्ट में दिए गए I Forgot my Digital Identity (SSOID) पर क्लिक करना है। यह से आप पुनः अपनी sso id प्राप्त कर सकते है।
Q.8 sso.rajasthan.gov.in से admit card कैसे निकाले ?
Q.9 एसएसओ आईडी से जन आधार कार्ड कैसे बनाए?
Ans: sso id से जन आधार कार्ड बनाने पहले अपनी एसएसओ आईडी से ऑफिसियल पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन करे इसके बाद Jan Aadhaar लिख सर्च करना ऐप पर क्लिक करके जन आधार कार्ड के लिए आप आवेदन कर सकते। है
Q.10 मोबाइल में एसएसओ आईडी कैसे खोलें?
Ans: यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है और आप अपने मोबाइल फ़ोन में अपनी SSO ID खोलना चाहते है तो इसके लिए अपने फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र में https://sso.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट खोले और लॉगिन करके sso rajasthan से जुड़ा काम कर सकते है।
Q. मेरी SSO ID क्या है?
Ans: अपनी SSO ID चेक करने के लिए आपके पास ये कुछ विकल्प है –
1. मोबाइल नंबर पर आये SMS को चेक करें
2. Google पासवर्ड मैनेजर में चेक करें
3. ईमेल चेक करें
4. आप https://sso.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर जाकर के i forgot my digital identity (SSOID) भी कर सकते है।
Q. SSO ID में आधार कैसे अपडेट करें?
Ans: यदि आप SSO ID में आधार अपडेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी sso id लॉगिंग करनी है इसके बाद आपको update profile पर क्लिक करना है। यहां आपको Aadhaar ID (VID) विकल्प मिलेगा जिसमे आपको आपका आधार कार्ड नंबर एंटर करना है और update के बटन पर क्लिक करना है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने sso id registration कैसे करे इसके बारे में विस्तार से जाना और किस प्रकार sso id login करके सभी सरकारी योजना, और ऑनलाइन फॉर्म का काम एक ही id के करेंगे इसकी विस्तृत जानकारी देने की कोशिश की।
हमारी तरफ से एक सुझाव यह है की यदि आप राजस्थान के स्थाई निवासी है और आपके पास जन आधार कार्ड है तो आप जन आधार कार्ड के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन करे। जो दूसरे राज्य से है और जिनके पास जन आधार कार्ड नहीं है वह गूगल अकाउंट से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों साथ फेसबुक, व्हाट्सप्प और ट्विटर पर जरूर शेयर करें।
Akbar Birbal Ki Kahani सब लोग एक जैसा सोचते हैं – MERIBAATE.IN
Read More
Mahtari Vandana Yojana का पैसा कब आएगा जानिए 1st क़िस्त की लिस्ट हुई जारी !
Read More
पीएम सूर्य घर Survey ऐप CSC VLE के लिए – AllHindiPro
Read More
PM सूर्य घर योजना का फॉर्म कैसे भरें @pmsuryaghar.gov.in – AllHindiPro
Read More
{Official Website} PM Surya ghar Muft Bijli Yojana – AllHindiPro
Read More
मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से स्टेटस चेक करें, सभी सवालों के जवाब – AllHindiPro
Read More
महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें
Read More
महतारी वंदन योजना विभागीय लॉगिन
Read More
MP आवास योजना लिस्ट – AllHindiPro
Read More
Mahtari Vandana Yojana Last Date: जल्दी आवेदन करें
Read More