Tar Fencing Yojana Gujarat: गुजरात सरकार की ओर से किसानों के हित में और उनके फायदे के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती हैं उसी में से एक योजना तार फेंसिंग योजना है जिसके रहे थे जो किसान खेती करते हैं और उनके खेतों मैं होने वाली फसल को सुरक्षित करने के लिए कर फेंसिंग योजना शुरू की गई है जिसके चलते किसान इस योजना में आवेदन करके अपने खेतों में चारों तरफ तार की बाउंड्री करवा सकते हैं जिसके लिए सरकार की तरफ से उन्हें सब्सिडी दी जाएगी।
तो अब आपको किस प्रकार से इस योजना में आवेदन करना है और आपको इसके तहत क्या-क्या फायदा मिलेगा उसके संबंध में आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे और किस प्रकार से सब्सिडी प्राप्त होने पर आपको कम लागत में ही तार फेंसिंग की सुविधा मिलेगी आदि सती जानकारी आसान शब्दों में इस आर्टिकल में जाने को मिलेगी।
तार फेन्सिंग योजना गुजरात 2023: किसानों के लिए वरदान
गुजरात सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाती है। इन्हीं योजनाओं में से एक है तार फेन्सिंग योजना। इस योजना के तहत सरकार किसानों को अपने खेतों के चारों ओर तार की बाड़ लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। ताकि किसानों के द्वारा खेतों में लगाई गई फसल को जानवरों के खाने से बचाव जा सके और यदि फसल सुरक्षित होगी तो किस भी मन लगाकर अपने खेतों में काम करेगा और अधिक से अधिक पैदावार होगी।
Tar fencing yojana gujarat apply online
अब यदि आप एक किसान है और आपने यह मन बना लिया कि आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आईए जानते हैं कि इस योजना में किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन करना है इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है इसे आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल में कंप्यूटर से भी कर सकते हैं।
इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। लेकिन हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं जिसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को जिस प्रकार से है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको एग्रीकल्चर फार्मर्स वेलफेयर एंड कोऑपरेटिव डेवलपमेंट ऑफ़ गुजरात सरकार के आधिकारिक पोर्टल https://ikhedut.gujarat.gov.in/ikhedutPublicScheme/ पर जाना है।
- फिर ખેતીવાડી ની યોજનાઓ માટે અહીં ક્લિક કરો (Click here for Farming Schemes) के सामने दिए गए क्लिक के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहां पर आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है इसके बाद તારની વાડ
- के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब एक ओर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Apply Link पर क्लिक करना है फिर आप अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते ।
योजना का उद्देश्य
- किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाना।
- खेतों में मवेशियों को घुसने से रोकना।
- खेतों में सिंचाई के पानी का सही उपयोग सुनिश्चित करना।
- खेतों की सुरक्षा बढ़ाना और चोरी की घटनाओं को कम करना।
सब्सिडी कितनी मिलेगी
- इस योजना के तहत किसानों को अधिकतम 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- सब्सिडी की राशि प्रति रनिंग मीटर अधिकतम 200 रुपये है।
- योजना का लाभ व्यक्तिगत किसानों के साथ-साथ किसान समूह भी ले सकते हैं।
योजना के लिए पात्रता
- गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना।
- स्वयं का खेत होना।
- खेत का क्षेत्रफल कम से कम 1 हेक्टेयर होना चाहिए।
- किसान समूह के मामले में कम से कम 10 किसानों का समूह होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 7/12 उतारा
- 8-A उतारा
- बैंक खाता पासबुक
- भूमि स्वामित्व का प्रमाण
- किसान समूह के मामले में समूह का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- समूह के सभी सदस्यों के आधार कार्ड और 7/12 उतारा
तार फेन्सिंग योजना के लाभ
- किसानों की फसलों को नुकसान से बचाना
- खेतों में मवेशियों के घुसने से रोकना
- सिंचाई के पानी का सही उपयोग सुनिश्चित करना
- खेतों की सुरक्षा बढ़ाना
- चोरी की घटनाओं को कम करना
- किसानों की आय में वृद्धि करना
- ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करना
निष्कर्ष:
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको tar fencing yojana gujarat 2023 के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी क्योंकि इस आर्टिकल में हमने जानकारी दी है योजना क्या है इसका क्या लाभ मिलेगा इसके लिए कौन-कौन से किसान पत्र है। और इसमें आवेदन का क्या प्रक्रिया है और इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे आदि की पूरी जानकारी दी है।
तार फेन्सिंग योजना गुजरात सरकार की एक सराहनीय पहल है। इस योजना से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। यह योजना किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
तो ऐसे में यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने सुकून दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिनके परिवार में खेती की जाती है और उन्हें इसे तार फेंसिंग की बहुत ही ज्यादा जरूरत है।
Akbar Birbal Ki Kahani सब लोग एक जैसा सोचते हैं – MERIBAATE.IN
Read More
Mahtari Vandana Yojana का पैसा कब आएगा जानिए 1st क़िस्त की लिस्ट हुई जारी !
Read More
पीएम सूर्य घर Survey ऐप CSC VLE के लिए – AllHindiPro
Read More
PM सूर्य घर योजना का फॉर्म कैसे भरें @pmsuryaghar.gov.in – AllHindiPro
Read More
{Official Website} PM Surya ghar Muft Bijli Yojana – AllHindiPro
Read More
मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से स्टेटस चेक करें, सभी सवालों के जवाब – AllHindiPro
Read More
महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें
Read More
महतारी वंदन योजना विभागीय लॉगिन
Read More
MP आवास योजना लिस्ट – AllHindiPro
Read More
Mahtari Vandana Yojana Last Date: जल्दी आवेदन करें
Read More