एक दिन तेनालीराम को रानी तिरुमाला ने संदेश भिजवाया कि वह बड़ी मुश्किल में हैं और उनसे मिलना चाहती हैं। रानी का संदेश पाकर तेनालीराम तुरंत रानी से मिलने पहुंच गए। तेनालीराम ने कहा, ”रानी जी! आपने इस सेवक को कैसे याद किया?” इस पर रानी तिरुमाला ने कहा, ”तेनालीराम! हम एक बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं।”
तेनालीराम ने कहा, ”आप किसी भी तरह की चिंता बिल्कुल न करें और मुझे बताएं कि आखिर बात क्या है?” तेनालीराम की बातें सुनकर रानी की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा, ”दरअसल महाराज हमसे बहुत नाराज हैं।” तेनालीराम ने कहा, ”लेकिन क्यों? आखिर ऐसा क्या हुआ?” रानी ने बताया, ”एक दिन महाराज हमें एक नाटक पढ़कर सुना रहे थे और तभी अचानक हमें उबासी आ गई, बस इसी बात से नाराज होकर महाराज चले गए।”
रानी ने तेनालीराम से कहा, ”तब से कई दिन बीत गए हैं, लेकिन महाराज मेरे पास नहीं आए हैं। मैंने गलती न होते हुए भी महाराज से माफी भी मांग ली थी, लेकिन महाराज पर इसका कोई असर नहीं हुआ। अब तुम्हीं मेरी इस समस्या का समाधान बता सकते हो तेनालीराम।”
तेनालीराम ने रानी से कहा, ”आप बिल्कुल भी चिंता न करें महारानी! आपकी समस्या दूर करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा।” महारानी को समझा-बुझाकर तेनालीराम दरबार जा पहुंचे। महाराज कृष्णदेव राय राज्य में चावल की खेती को लेकर मंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे थे।
महाराज मंत्रियों से कह रहे थे, ”हमारे लिए राज्य में चावल की उपज बढ़ाना आवश्यक है। हमने बहुत प्रयास किए। हमारी कोशिशों से स्थिति में सुधार तो हुआ है, लेकिन समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।” तभी अचानक तेनालीराम ने चावल के बीजों में से एक-एक बीज उठाकर कहा, ”महाराज अगर इस किस्म का बीज बोया जाए, तो इस साल उपज कई गुना बढ़ सकती है।”
महाराज ने पूछा, ”क्या ये बीज इसी खाद के जरिए उपजाया जा सकता है?” इस पर तेनालीराम ने कहा, ”हां महाराज! इस बीज को बोने के लिए और कुछ करने की जरूरत नहीं है, परन्तु…!” महाराज ने पूछा, ”परन्तु क्या तेनालीराम?” तेनालीराम ने जवाब दिया, ”शर्त यह है कि इस बीज को बोने, सींचने और काटने वाला व्यक्ति ऐसा होना चाहिए, जिसे जीवन में कभी उबासी न आई हो और न ही कभी उसे उबासी आए।”
यह बात सुनकर महाराज ने भड़कते हुए कहा, ”तेनालीराम! तुम्हारे जैसा मूर्ख व्यक्ति मैंने आज तक नहीं देखा।” महाराज ने बिगड़ते हुए कहा, ”क्या संसार में ऐसा कोई होगा जिसे कभी उबासी न आई हो। तेनालीराम ने कहा, ओह! मुझे माफ करें महाराज! मुझे नहीं पता था कि उबासी सब को आती है। मैं ही नहीं, महारानी जी भी यही समझती हैं कि उबासी आना बहुत बड़ा अपराध है, मैं अभी जाकर महारानी जी को भी यह बात बताता हूं।”
तेनालीराम की बात सुनकर पूरी बात महाराज की समझ में आ गई। वे समझ गए कि तेनालीराम ने यह बात उन्हें सही रास्ता दिखाने के लिए कही थी। उन्होंने कहा, ”मैं खुद जाकर यह बात महारानी को बता दूंगा।” इसके बाद महाराज तुरंत महल जाकर रानी से मिले और उनके साथ सभी शिकायतों को दूर कर दिया।
कहानी से सीख :
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि किसी को बिना गलती के सजा नहीं देनी चाहिए।

ड्रोन दीदी योजना ऑनलाइन आवेदन करें?
Read More

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति चेक करें
Read More

अबुआ आवास योजना में कितना पैसा मिलता है
Read More

अबुआ आवास योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई
Read More

अबुआ आवास योजना फॉर्म PDF डाउनलोड करें | Abua Awas Yojana form pdf
Read More

DBT पेमेंट कैसे चेक करें
Read More

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना फॉर्म कैसे भरें
Read More

छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना | Chhattisgarh Griha Lakshmi Yojana : महिलाओं को 15,000 रुपए की आर्थिक मदद – AllHindiPro
Read More

नंदा गौरा योजना फॉर्म कैसे भरें 2023 (Nanda Gaura Yojana form Kaise Bhare) – AllHindiPro
Read More

कांग्रेस 7 गारंटी कार्ड ऐसे करें आवेदन – AllHindiPro
Read More