क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए (cryptocurrency se paise kaise kamaye) – AllHindiPro

टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के क्षेत्र में बहुत ही तेजी से विकास हो रहा है। इसके कारण दिन-प्रतिदिन इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं। साथ ही साथ इससे ऑनलाइन पैसे कमाने के नए-नए तरीके मार्केट में आ रहे हैं।

तो ऐसे में आज हम बात करेंगे कि cryptocurrency se paise kaise kamaye क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन पर आधारित ऐसी करेंसी है जो आपको कम समय में ज्यादा रिटर्न दे सकती हैं। तो आइए इसके बारे में जानते हैं।

Cryptocurrency se paise kaise kamaye

क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि आपके पास क्रिप्टोकरेंसी होनी चाहिए तभी आप क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमा पाएंगे। और क्रिप्टोकरेंसी आप पैसे देकर खरीद सकते हैं और या फिर आप ऑनलाइन क्रिप्टो करेंसी कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप cryptocurrency की माइनिंग भी कर सकते हैं।

जिस प्रकार से हम अपने रुपयों को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते है या बैंक में रखते है। उसी प्रकार जब हमारे पास क्रिप्टोकरंसी आएगी या हम खरीदेंगे तो इसके लिए हम क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का इतेमाल करते हैं।

Crypto trading

यह सबसे पॉपुलर और क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है। क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग जहां पर होती है उन्हें हम Cryptocurrency Exchange कहते हैं जैसे Binance, Wazirx, CoinDCX, Coinswitch Kuber आदि।

इन क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज पर आप अपना अकाउंट बना करके क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग शुरू कर सकते हो। इसके लिए सबसे पहले आपको रुपए या डॉलर से जो आपको क्रिप्टोकरंसी अच्छी लगे वह खरीद सकते है और जब आपको इससे प्रॉफिट मिल रहा हो तब आप इसे बेच सकते हो इस प्रकार से आप क्रिप्टो ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते हो।

ध्यान रहे कि क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने से पहले आपको क्रिप्टोकरेंसी और क्रिप्टो ट्रेडिंग के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए और सोच समझकर ही इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए क्योंकि क्रिप्टोकरंसी का मार्केट बहुत ही जल्दी ऊपर-नीचे होता रहता है, इसमें आपको फायदे के साथ-साथ नुकसान भी हो सकता है।

Crypto Mining

क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग शुरू करने के लिए आपके पास पावरफुल कंप्यूटर हार्डवेयर यानी कि माइनिंग रिग होनी चाहिए। और यदि आपके पास नहीं है तो महंगे दामों में खरीदना पड़ेगा , जब आपके पास माइनिंग rig आ जाती है। तब

आपको अपने कंप्यूटर में उस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना है जिस सॉफ्टवेयर की मदद से आप क्रिप्टो माइनिंग करना चाहते हैं जैसे – CGMiner,BFGMiner,MultiMiner, Nicehash आदि ।

सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद माइनिंग रिग को अपने PC के साथ कनेक्ट करके स्टार्ट कर देना। जैसे-जैसे आपका सीपीयू इस्तेमाल होगा वैसे-वैसे ब्लॉकचेन के माध्यम से आपको बिटकॉइन की माइनिंग होती रहेगी।

HNT Mining

यह क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने की एक बहुत ही अच्छी और सबसे नई टेक्नोलॉजी हैं। इसमें हिलियम नेटवर्क जोकि एक प्रकार का वायरलेस रेडियो सिगनल है इसकी मदद से हिलियम टोकन (helium token) बनता है। जोकि HNT के नाम से क्रिप्टोकरेंसी है।

हीलियम माइनिंग से क्रिप्टोकरेंसी कमाने के लिए आपको अपने घर पर हीलियम हॉटस्पॉट का डिवाइस लगवाना होगा जो कि लगभग ₹30 से ₹35 हजार का आता है।

जितने ज्यादा आपके पास हीलियम हॉटस्पॉट होंगे उतना ही ज्यादा आप इससे HNT टोकन जनरेट कर पाएंगे और उतनी ही अधिक कमाई होगी।

Steemit

यह ब्लॉकचेन पर आधारित ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप आर्टिकल के रूप में अपने आइडिया और अपने नॉलेज को शेयर कर सकते हैं। और जितने अधिक लोग आपके लिखे हुए आर्टिकल के साथ एंगेज होंगे यानी कि जितने अधिक आपको Upvote आएंगे इतनी अधिक आपके स्टीम वॉलेट के अंदर स्टीम इकट्ठा होगी जिसे आप steem dollar के अंदर भी कन्वर्ट कर सकते हो।

जिसे बाद में आप cryptocurrency wallet में ट्रांसफर करके डॉलर या रुपयों में कन्वर्ट करके अपने बैंक में मंगवा सकते हो इस प्रकार से आप इसके माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

D-Tube

यूट्यूब की तरह D- Tube (Decentralized Tube) एक वीडियो कंटेंट प्लेटफार्म है जोकि STEEM blockchain पर बना हुआ है। यहां पर कोई भी अकाउंट बनाकर वीडियो अपलोड कर सकता है। और जितना अधिक आपके वीडियो को देखा जायेगा आपको उतना ही अधिक steem cryptocurrency मिलेगी।

NFT

एनएफटी(नॉन फंजिबल टोकन ) यह अभी के समय में बहुत ही अधिक प्रचलित है क्योंकि हाल ही में NFT बहुत ही अधिक महंगे दामों में बिकी है। NFT एक प्रकार से Coding की फाइल होती है जिसे किसी ब्लॉकचैन पर स्टोर किया जाता है। यह डिजिटल फाइल Photo, Video , GIF और Audio आदि के रूप में हो सकती है।

एनएफटी की कीमत इस बात पर भी निर्भर करती है कि वह किसी खास व्यक्ति से जुड़ी हुई हो या फिर उसके अंदर ऐसी कोई बात है जो अन्य में नहीं है इसके चलते इसकी कीमत का निर्धारण किया जाता है। NFT को खरीदने और बेचने के लिए जो लेनदेन होती है वह भी क्रिप्टोकरेंसी में ही होती है।

Referral

क्रिप्टोकरंसी से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका यह है इसमें आप क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज का referral करके कमीशन के रूप में क्रिप्टोकरेंसी कमा सकते हो।

इससे आप ट्रेडिंग कर सकते हो एक क्रिप्टोकरेंसी दूसरे क्रिप्टोकरंसी में ट्रांसफर कर सकते हो इसके साथ ही इसे आप भारतीय रुपया और डॉलर में कन्वर्ट करके अपने बैंक के अंदर भी मंगवा सकते हो।

Earn crypto while learning about crypto

इस वाले तरीके में आप क्रिप्टोकरेंसी के बारे में पढ़ते पढ़ते हैं क्रिप्टोकरंसी कमा सकते हो जी हां हम बात कर रहे हैं coinbase की जहां पर आप क्रिप्टोकरेंसी के एजुकेशनल वीडियो देखते देखते क्रिप्टोकरंसी कमा सकते हैं।

free me cryptocurrency se paise kaise kamaye

दरअसल जब आप coinbase के द्वारा बनाए गए क्रिप्टोकरेंसी के एजुकेशनल वीडियो देखोगे और वीडियो देखने के बाद आपको कुछ सवालों के जवाब देने हैं इससे आपको क्रिप्टोकरेंसी मिलेगी।

Learn & Earn Crypto

Play to earn games

यदि आप क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाना चाहते है लेकिन आप किसी भी क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते है या आपके पास पैसे नहीं है तो ऐसे में Play to earn crypto games एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिससे आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।

cryptocurrency se paise kaise kamaye

वैसे तो बहुत सारे Play to earn games गेम है जिसमे से कुछ जैसे – Axie Infinity, War Riders और Etheremon जैसे ब्लॉकचैन आधारित गेम को खेल कर आप फ्री में क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमा सकते है। क्योकि इसमें गेम रिवॉर्ड क्रिप्टोकरेंसी के रूप में मिलेगा जिसे आप क्रिप्टो एक्सचेंज के माध्यम से भारतीय रुपयों में अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है।

Cryptocurrency Airdrop

एयरड्रॉप एक marketing strategy है जो नए cryptocurrency projects के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है ताकि नया token और प्लेटफार्म के बारें में ज्यादा से ज्यादा लोगो तो सके। Airdrops जिसके माध्यम से फ्री क्रिप्टो टोकन दिए जाते है जिसे रिवॉर्ड के तौर पर कोई भी ले सकता है इसके लिए आपको Telegram group, following a Twitter account, or completing a survey आदि टास्क मिल सकते है। जिसे पूरा करने के बाद आपको फ्री क्रिप्टो करेंसी आपके क्रिप्टो वॉलेट में मिल जाएगी।

cryptocurrency airdrops se paise kaise kamaye

here’s a list of 10 websites for finding airdrops:

  1. Airdrop Alert (airdropalert.com)
  2. AirdropBob (airdropbob.com)
  3. Airdrops.io (airdrops.io)
  4. Crypto Airdrops (cryptoairdrops.io)
  5. Airdrop King (airdropking.io)
  6. Airdropster (airdropster.com)
  7. Coin Airdrops (coinairdrops.com)
  8. Airdrop World (airdropworld.com)
  9. Airdrops Live (airdropslive.com)
  10. Airdrop Tracker (airdroptracker.co)

एयरड्रॉप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के free क्रिप्टोकरंसी प्राप्त करने का एक अच्छा तरीका है, लेकिन किसी भी Airdrops में हिस्सा लेने से पहले सतर्क रहना और अपना रिसर्च करना सबसे जरुरी है। कुछ एयरड्रॉप नकली हो सकते हैं या आपको अपनी पर्सनल जानकारी देने की आवश्यकता हो सकती है। तो सोच समझकर अपना निर्णय ले।

FAQ

Q. क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए ?

Ans: 1. Crypto Trading क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के लिए आप cryptocurrency में trading कर सकते है। इसके लिए आप cryptocurrency Exchange जैसे Binance, Wazirx, coinswitch आदि पर अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।
इसके अतिरिक्त
2. Crypto Mining
3. NFT Buy&Sell
4. Blockchain-based Blogging Platform जैसे Steemit आदि।
5. Referral Earning
6. Coinbase Lear & Earn Crypto program

Q. क्या आप क्रिप्टो से पैसे कमा सकते हैं?

Ans: जी बिलकुल आप क्रिप्टोकरेंसी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है जाने कैसे – यहा क्लिक करें

Q. Bitcoin से पैसे कैसे कमाए?

Ans: बिटकॉइन से पैसे कमाने के लिए आप बिटकॉइन में ट्रेडिंग कर सकते है और इसके आलावा आप बिटकॉइन की माइनिंग करके भी पैसा कमा सकते है। लेकिन बिटकॉइन से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Cryptocurrency और Crypto Trading के बारे में अच्छे से जानकारी लेनी होगी।

Q. बिटकॉइन फ्री में कैसे कमाए?

Ans: दोस्तों फ्री में इस दुनिया में कुछ नहीं मिलता किसी चीज को पाने के लिए कुछ ना कुछ तो करना पड़ता है। उसी प्रकार यदि आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इसके लिए आप cryptocurrency Exchange जैसे Binance, WazirX, coinswitch, CoinDCX आदि का referral program ज्वाइन कर सकते है। बिटकॉइन मिलेंगे या कोई अन्य क्रिप्टो कॉइन जिसे आप अलग अलग प्रकार की Cryptocurrency में एक्सचेंज कर सकते है।

Q. भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करें

Ans: भारत में क्रिप्टोकरेंसी निवेश करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है –
→ सबसे पहले आपको cryptocurrency exchange का चयन करना है। जैसे- Binance, WazirX, coinswitch, CoinDCX आदि

→ अब आपको क्रिप्टो एक्सचेंज पर अपना account बनाना है जिसके लिए आपको अपनी identity verify करवानी पड़ेगी और अपना bank account लिंक करवाना पड़ेगा।

→ एक बार आपका क्रिप्टो अकाउंट सेटअप हो जाने के बाद, आप भारतीय रुपये का उपयोग करके अपनी पसंद की क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते हैं।

→ इस प्रकार से आप क्रिप्टो में निवेश करके क्रिप्टो ट्रेडिंग शुरू करके पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष

किस आर्टिकल में हमने जाना कि किस प्रकार से cryptocurrency se paise kaise kamaye जा सकते हैं। क्योंकि यह एक नई टेक्नोलॉजी हैं और अभी के समय में बहुत ही कम लोग इस पर काम कर रहे हैं तो ऐसे में यदि आप क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

ध्यान रहे कि क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के लिए पैसे लगाने से पहले आपको क्रिप्टोकरेंसी के बारे में संपूर्ण जानकारी ले लेनी है इसके बाद ही सोच समझकर इसमें इन्वेस्ट करना है। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और टि्वटर पर जरूर शेयर करें।

Akbar Birbal Ki Kahani सब लोग एक जैसा सोचते हैं – MERIBAATE.IN

आज इस पोस्ट मे हम “Akbar Birbal Ki Kahani” की कहानी पढ़ेंगे इस कहानी का नाम हैं “sab log ek ...
Read More

Mahtari Vandana Yojana का पैसा कब आएगा जानिए 1st क़िस्त की लिस्ट हुई जारी !

आर्थिक रूप से कमजोर वह महिलाए जिन्होंने महतारी वंदन योजना में आवेदन करके अपने सुनहरे भविष्य की नई उम्मीद की ...
Read More

पीएम सूर्य घर Survey ऐप CSC VLE के लिए – AllHindiPro

यदि आप एक CSC VLE है और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आप आप लोगों के फॉर्म ...
Read More

PM सूर्य घर योजना का फॉर्म कैसे भरें @pmsuryaghar.gov.in – AllHindiPro

PM Surya Ghar Yojana online Form: भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है तो ऐसे में हम पुराने ...
Read More

{Official Website} PM Surya ghar Muft Bijli Yojana – AllHindiPro

इस आर्टिकल की मदद से आज हम आपको pm surya ghar muft bijli yojana official website के बारे में पूरी ...
Read More

मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से स्टेटस चेक करें, सभी सवालों के जवाब – AllHindiPro

Mahtari Vandana Yojana Status Checkछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना में राज्य की बैठक सभी बहनों में ...
Read More

महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें

यदि आपने महतारी वंदन योजना में आवेदन कर दिया है और जानना चाहते हैं कि mahtari vandana yojana ka paise ...
Read More

महतारी वंदन योजना विभागीय लॉगिन

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के आवेदन शुरू हो चुके हैं इसके तहत प्रदेश में अलग-अलग जगह पर कैंप लगाकर ...
Read More

MP आवास योजना लिस्ट – AllHindiPro

मध्य प्रदेश की बहनों ने लाडली बहन आवास योजना का फॉर्म भरा था। उन बहनों के लिए एक बहुत ही ...
Read More

Mahtari Vandana Yojana Last Date: जल्दी आवेदन करें

छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं को को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के ...
Read More

Leave a Comment