Pradhan Mantri Innovative Learning Programme – AllHindiPro

देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा dhruv yojana यानी की Pradhan Mantri Innovative Learning Programme – DHRUV शुरू की गई तो ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

क्योंकि ऐसी बहुत सी योजनाएं है जो सरकार के अलग अलग विभागों के द्वारा शुरू की जाती है लेकिन जानकारी के आभाव में कुछ योजनाएं आम लोगो तक नही पहुंच पाती है। जिसके करने अनेक लोग लाभ से वंचित रह जाते है। तो आइए जानते है की आप ध्रुव योजना का लाभ कैसे ले सकते है।

DHRUV Yojana

योजना की शुरुआत Ministry of Human Resource Development के द्वारा की गई। इस प्रोग्राम के तहत गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का यह मकसद ही की टैलेंटेड और स्किल वाले बच्चों की तलाश की जाए और इन बच्चों को देश के अंदर मौजूद अलग-अलग सेंटर्स पर ट्रेनिंग के साथ-साथ मेंटरशिप भी दी जाए ताकि इनका टैलेंट वह भी निखर कर सामने आ सके।

ताकि प्रधानमंत्री इनोवेशन लर्निंग प्रोग्राम से चयनित प्रतिभाशाली बच्चे अपने फुल पोटेंशियल का इस्तेमाल कर पाए।

इस प्रोग्राम की बहुत सारी success stories है जिसमें कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल की है। इस योजना का young और talented स्टूडेंट्स का करियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। इसने प्रतिभागियों को उनके संबंधित क्षेत्रों में समझ और ज्ञान हासिल करने में मदद की है।

salient features of dhruv

DHRUV एक प्रोग्राम है जो एक ध्रुव तारे के नाम पर रखा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थी को उनकी पूरी क्षमता को पहचानने और समाज के लिए योगदान देने में सहायत करना। इस प्रोग्राम का ध्यान दो क्षेत्रों पर है: Science and Arts. (विज्ञान और कला)। यह कार्यक्रम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से शुरू किया जाएगा। पुरे देश में क्लास 9 से 12 तक के लगभग 60 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

first batch of dhruv programme

ध्रुव प्रोग्राम का 1st बैच अक्टूबर 2019 में शुरू किया गया था।

इसमें 60 बहुत टैलेंटेड students का चयन किया गया था। पहले दो क्षेत्रों, यानि Science and Arts पर ध्यान दिया गया था। इस बैच में 60 विद्यार्थी थे, उसमें से 30 विज्ञान और 30 कला से थे। ये 60 विद्यार्थी देश भर से चुने गए थे, जो सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूल से थे।

विद्यार्थियों के लिए 14 दिनों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमे विज्ञान और कला के विद्यार्थी अलग-अलग ग्रुप में। विज्ञान के छात्रों को 3 ग्रुप्स में बाँटा गया था, हर group में 10 विद्यार्थी थे, और विज्ञान के क्षेत्र के विशेषज्ञ द्वारा उनके मार्गदर्शन में एक प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा गया था।

इसी तरह कला के विद्यार्थियों को भी 3 समूहों में बंट दिया गया था, और कला के क्षेत्र के महापुरुषों द्वारा उनके mentorship में एक अभिनय का कार्यक्रम तैयार करने को कहा गया था। इन चार टीम को विश्वव्यापी मुद्दे जैसे वातवरन परिवर्तन, प्रदूषण, आतंकवाद आदि से संबंध विषय दिए गए थे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको DHRUV Yojana यानी कि Pradhan Mantri Innovative Learning Programme – DHRUV के बारे में विस्तार से बताने का पूरा प्रयास किया ताकि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जान सके और इस योजना का लाभ अपने बच्चों को दे सकें।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया से फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर और जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसी योजना के बारे में पता चल सके।

ड्रोन दीदी योजना ऑनलाइन आवेदन करें?

Drone didi yojana apply online: कृषि के क्षेत्र में देश को नई दिशा की ओर ले जाने और इसके साथ ...
Read More

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति चेक करें

nfbs.upsdc.gov.inआज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ...
Read More

अबुआ आवास योजना में कितना पैसा मिलता है

झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई आवास योजना जिसमे यदि आप आवेदन करना चाहते है लेकिन आपको यह नही पता ...
Read More

अबुआ आवास योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई

Abua awas yojana Jharkhand online apply: यदि झारखंड के स्थाई निवासी है तो आपके लिए एक बहुत खुशखबरी किसके तहत ...
Read More

अबुआ आवास योजना फॉर्म PDF डाउनलोड करें | Abua Awas Yojana form pdf 

Abua awas yojana form PDF: झारखंड सरकार द्वारा गरीब परिवारों को नया मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद देने की ...
Read More

DBT पेमेंट कैसे चेक करें

भारत एक बहुत ही बड़ा देश है और जिसमें अलग-अलग राज्य में आए दिन कोई ना कोई गवर्नमेंट स्कीम निकलती ...
Read More

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना फॉर्म कैसे भरें

इस आर्टिकल में हम जानेंगे  की Mahtari vandana yojana chhattisgarh form kaise bhare क्योंकि छत्तीसगढ़ में भाजपा की और से ...
Read More

छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना | Chhattisgarh Griha Lakshmi Yojana : महिलाओं को 15,000 रुपए की आर्थिक मदद – AllHindiPro

Chhattisgarh Griha Lakshmi Yojana: मुख्यमंत्री श्रीमान भूपेश बागेल की और से एक बहुत ही बड़ी घोषणा की गई जिसका सीधा ...
Read More

नंदा गौरा योजना फॉर्म कैसे भरें 2023 (Nanda Gaura Yojana form Kaise Bhare) – AllHindiPro

नंदा गौरा योजना उत्तराखंड के गरीब परिवारों की लड़कियों को जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक आर्थिक सहायता प्रदान करने ...
Read More

कांग्रेस 7 गारंटी कार्ड ऐसे करें आवेदन – AllHindiPro

congress guarantee card registration rajasthan: यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि ...
Read More

Leave a Comment