इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023 (Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana)

इस आर्टिकल में हमन जानेंगे इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना vacancy, indira gandhi shahari rozgar yojana 2023, indira gandhi shahri yojana, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल कौनसा है आदि सभी जानकारी

देश के अंदर बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने एक योजना शुरू की जिसका नाम indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana है जिसके तहत अभी शहरों के अंदर रहने वाले गरीब परिवारों को भी रोजगार मिल पाएगा।

यदि आप भी शहर के अंदर रहते हैं और आपको जॉब नहीं मिल रही है या फिर किसी भी प्रकार का काम नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप इस इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में ऑनलाइन आवेदन करके काम आ सकते हैं और इससे आपकी आमदनी भी होना शुरू हो जाएगी।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार देने के लिए मनरेगा स्कीम शुरू की है उसी की तर्ज पर अब राजस्थान के अंदर शहरों के अंदर 1 साल में 100 दिन का रोजगार देने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना चलाई गई।

जिसके तहत शहरों के अंदर बहुत सारे कार्य करवाई जाएंगे जिससे लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इसके अंदर बहुत सारे कार्य शामिल है जैसे।

indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana work list

  • शहरों में मौजूद तालाब बावडिया पानी की टंकी आदि की सफाई करवाना।
  • जल स्त्रोत की साफ सफाई।
  • सरकारी बाग बगीचों की मरम्मत साफ सफाई हार्वेस्टिंग आदि।
  • सार्वजनिक स्थानों जैसे सड़क सरकारी दफ्तरों के बाहर वृक्षारोपण करवाना।
  • शहरी सड़को के डीवाइडरो की मरम्मत फुटपाथ पर लगे पौधों को पानी देना।
  • नगर पालिका,नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्र में वन, उद्यान या नर्सरी में पौधे तैयार करना।
  • श्मशान घाट या कब्रिस्तान की देखरेख और साफ-सफाई कितना।
  • सरकारी शौचालय की साफ-सफाई करना
  • शहर से गुजरने वाले नालियों और बड़े नालों की साफ सफाई और मरम्मत का कार्य
  • सड़क निर्माण हेतु कार्य करना।
  • यदि कहीं पर अतिक्रमण है तो वहां से सामान को हटाना।
  • हाईवे पर रंगाई पुताई का कार्य
  • बहुत सारी सरकारी योजनाएं चलाई जाती है जिसके तहत कंस्ट्रक्शन कार्य करवाया जाता है उसमें भी आपको काम मिल सकता है।
  • गौशाला में कार्य करना।
  • विश्व धरोहर जैसे कोई किला या प्रसिद्ध मंदिर आदि की देखरेख और साफ सफाई का कार्य।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कब शुरू हुई

योजना इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
शुरुआत 9 सितंबर 2022
राज्य राजस्थान
मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत
उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में 1 साल में 100 दिन का रोजगार देना
आयु सीमा 18 से 60 वर्ष
डॉक्यूमेंट जन आधार कार्ड
वेबसाइट https://irgyurban.rajasthan.gov.in/

indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana online apply

यदि आप बेरोजगार हैं और आपके पास कोई रोजगार नहीं है और आप शहरी क्षेत्रों में रहते हैं और आप राजस्थान के नागरिक तो आप इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना आवेदन कर सकते हैं इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है।

तो यह जानते हैं कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का जॉब कार्ड कैसे बनाएं और किस प्रकार से आवेदन करें।

STEP 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://irgyurban.rajasthan.gov.in/ पर जाना है इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार से वेब पेज दिखेगा। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है ।

indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana online apply

STEP 2: अब पीले कलर में दिए जाए बटन ‘कार्य हेतु आवेदन‘ पर क्लिक करे । जैसा की हमारे द्वारा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

STEP 3: अब आवेदन के लिए लॉगिन करने का मुख्य पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना जन आधार कार्ड / जन आधार कार्ड का नामांकन आईडी एंटर करना है। और ‘लॉग इन करें’ के बटन पर क्लिक करना है।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

STEP 4: इसके बाद आपके जन आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर 6 अंको का एक OTP आएगा। ओटीपी एंटर करने के बाद “ओटीपी सत्यापित करें” के बटन पर क्लिक करें।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना  otp

STEP 5: अब जॉब कार्ड के लिए आवेदन करें नाम से एक विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है। इससे आपका रोजगार गारंटी जॉब कार्ड बनेगा जिससे आपको indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana में जॉब मिलेगी।


रोजगार गारंटी जॉब कार्ड

STEP 6: इसके बाद आपके सामने आपके परिवार की सभी डिटेल आ जायेगी । इसमें आपको जॉन का नाम> जॉन(सभी) चुनना है।

फिर सदस्यों का चयन करना है ध्यान रहे की आपको उन्ही सदस्यों का चयन करना है जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में हो और उनके बैंक अकाउंट जन आधार कार्ड से जुड़े हुए होने चाहिए।

indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana jan aadhar card member add

इसके बाद घोषणा के नीचे दिए गए चेक बॉक्स आर क्लिक करना है और फिर “आवेदन करें” के बटन पर क्लिक करना है।

STEP:7 इसके बाद एक पेज सामने आएगा जिसमे आपको “हां आवेदन जमा करें” के बटन पर क्लिक करना है। 

STEP:8 अब आपका indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana का जॉब कार्ड बन जायेगा और आप इस जॉब कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट भी करवा सकते है जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana job card download

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना form

यदि आप इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन न करके ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो या आपको आवेदन का फॉर्म भरने के लिए कहाँ गया तो इसके लिए एक फॉर्म जारी किया गया है जिसे आप आसानी से भरकर के फॉर्म को जिला परियोजना समन्वयक के पास जमा करवा दे।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना form
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना form
indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana form
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना form

FAQ

Q.1 इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans: राजस्थान सरकार के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तर्ज पर शहरों में 1 साल में 100 का रोजगार देने हेतु इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत 9 सितंबर 2022 में की गई।

Q.2 शहरी रोजगार योजना में कितना पैसा मिलता है?

Ans: यदि आपको इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार मिलता है तो आपको प्रतिदिन ₹250 मिलेंगे और 100 दिन के ₹25,000/- मिलेंगे।

Q.3 इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का बजट कितना है?

Ans: राजस्थान राज्य के 213 शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों एक साल में 100 दिन को रोजगार देने के लिए सरकार ने ₹800 करोड़ का बजट जारी किया है।

Q.4 इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्या है?

Ans: राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 18 से 60 वर्ष की आयु के लोगो को 1 साल में 100 दिनों का सुनिश्चित रोजगार देने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की गई।

Helpline Number

स्वायत्त शासन विभाग
जी-3, राजमहल आवासीय क्षेत्र, सी-स्कीम सिविल लाइन फाटक के पास, जयपुर-16, राजस्थान
हमें कॉल करें : 18001806127
ईमेल आईडी : [email protected]

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास की ताकि आप इस योजना के बारें में विस्तार से जानकर आसानी से योजना में आवेदन करके इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत एक साल में 125 दिनों का रोजगार प्राप्त कर सके।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Akbar Birbal Ki Kahani सब लोग एक जैसा सोचते हैं – MERIBAATE.IN

आज इस पोस्ट मे हम “Akbar Birbal Ki Kahani” की कहानी पढ़ेंगे इस कहानी का नाम हैं “sab log ek ...
Read More

Mahtari Vandana Yojana का पैसा कब आएगा जानिए 1st क़िस्त की लिस्ट हुई जारी !

आर्थिक रूप से कमजोर वह महिलाए जिन्होंने महतारी वंदन योजना में आवेदन करके अपने सुनहरे भविष्य की नई उम्मीद की ...
Read More

पीएम सूर्य घर Survey ऐप CSC VLE के लिए – AllHindiPro

यदि आप एक CSC VLE है और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आप आप लोगों के फॉर्म ...
Read More

PM सूर्य घर योजना का फॉर्म कैसे भरें @pmsuryaghar.gov.in – AllHindiPro

PM Surya Ghar Yojana online Form: भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है तो ऐसे में हम पुराने ...
Read More

{Official Website} PM Surya ghar Muft Bijli Yojana – AllHindiPro

इस आर्टिकल की मदद से आज हम आपको pm surya ghar muft bijli yojana official website के बारे में पूरी ...
Read More

मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से स्टेटस चेक करें, सभी सवालों के जवाब – AllHindiPro

Mahtari Vandana Yojana Status Checkछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना में राज्य की बैठक सभी बहनों में ...
Read More

महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें

यदि आपने महतारी वंदन योजना में आवेदन कर दिया है और जानना चाहते हैं कि mahtari vandana yojana ka paise ...
Read More

महतारी वंदन योजना विभागीय लॉगिन

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के आवेदन शुरू हो चुके हैं इसके तहत प्रदेश में अलग-अलग जगह पर कैंप लगाकर ...
Read More

MP आवास योजना लिस्ट – AllHindiPro

मध्य प्रदेश की बहनों ने लाडली बहन आवास योजना का फॉर्म भरा था। उन बहनों के लिए एक बहुत ही ...
Read More

Mahtari Vandana Yojana Last Date: जल्दी आवेदन करें

छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं को को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के ...
Read More

Leave a Comment