तेनाली रामा की कहानियां: अपराधी बकरी

हर दिन की तरह ही राजा कृष्णदेव राय अपने दरबार में बैठे हुए थे। तभी वहां एक चरवाहा अपनी फरियाद लेकर पहुंच गया। चरवाहे को देख राजा कृष्णदेव ने उसके दरबार में आने की वजह पूछी।

तब चरवाहा बोला, ‘महाराज मेरे साथ बड़ा गलत हुआ है। मेरे घर के करीब में रहने वाले आदमी के घर की दीवार ढह गई और उसके नीचे आने की वजह से मेरी बकरी मर गई। वहीं, जब मैंने उससे अपनी मरी हुई बकरी का हर्जाना मांगा, तो वह हर्जाना देने से मना कर रहा है।’

चरवाहे की बात पर महाराज कुछ बोलते उससे पहले ही तेनालीराम अपनी जगह से उठा और बोला, ‘बेशक महाराज दीवार के गिरने के कारण बकरी मारी, लेकिन इसके लिए उस अकेले पड़ोसी को दोषी नहीं माना जा सकता है।’

राजा के साथ दरबार मौजूद सभी मंत्री और दरबारी भी तेनालीराम की इस बात को सुनकर हैरत में पड़ गए। राजा नें तेनालीराम से तुरंत पुछा, ‘फिर तुम्हारे हिसाब से और कौन दीवार दिरने के लिए अपराधी है।’

इस पर तेनालीराम बोला, ‘वो मुझे नहीं पता, लेकिन यदि आप मुझे थोड़ा समय दें तो मैं इस बात का पता लगाकर सच आपके सामने ले आऊंगा।’ राजा को तेनालीराम का सुझाव अच्छा लगा। उन्होंने तेनालीराम को असली अपराधी का पता लगाने के लिए समय दे दिया।

राजा की आज्ञा पाकर तेनालीराम ने चरवाहे के पड़ोसी को बुलवाया और मरी हुई बकरी के बदले कुछ पैसे चरवाहे को देने को कहे। इस पर चरवाहे का पड़ोसी हाथ जोड़कर बोला, ‘मैं इसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं। उस दीवार को बनाने का काम तो मिस्त्री ने किया था। ऐसे में असल अपराधी तो वो हुआ।’

तेनालीराम को चरवाहे के पड़ोसी की यह बात सही लगी। इसलिए तेनालीराम ने उस मिस्त्री को बुला लिया, जिसने उस दीवार को बनाया था। मिस्त्री भी वहां पहुंचा, लेकिन उसने भी अपना दोष नहीं माना।

मिस्त्री बोला, ‘मुझे बेकार ही दोषी करार दिया जा रहा है। असल दोषी तो वे मजदूर हैं, जिन्होंने मसाले में पानी ज्यादा मिलाकर मसाले को खराब कर दिया, जिससे दीवार मजबूत न बन सकी और गिर गई।’

मिस्त्री की बात सुनकर मजदूरों को बुलवाने के लिए सैनिकों को भेजा गया। जब वहां पहुंचकर सारा मामला मजदूरों को पता चला, तो मजदूर बोले, ‘इसके लिए हम दोषी नहीं बल्कि वह व्यक्ति है, जिसने मसाले में ज्यादा पानी डाल दिया था।’

इसके बाद मसाले में अधिक पानी डालने वाले व्यक्ति को भी राजा के दरबार में पहुंचने का संदेशा भिजवाया गया। पानी मिलाने वाले व्यक्ति ने दरबार में पहुंचते ही कहा, ‘जिस आदमी ने मसाले में पानी डालने के लिए मुझे बर्तन दिया था, असल दोष उसका है। वह बर्तन बहुत बड़ा था। इस कारण पानी का अंदाजा न लग सका और मसाले में पानी अधिक पड़ गया।’

तेनालीराम के पूछने पर मसाले में पानी अधिक डालने वाले व्यक्ति ने कहा, ‘वह बड़ा बर्तन उसे चरवाहे ने ही दिया था। उसी के कारण मिश्रण में अधिक पानी पड़ गया और दीवार कमजोर बनी।’ फिर क्या था, तेनालीराम चरवाहे की ओर देखते हुए बोला, ‘इसमें दोष तुम्हारा ही है। तुम्हारे कारण ही बकरी की जान गई।’

जब बात घूमकर चरवाहे पर आ गई, तो वह कुछ बोल न सका और चुपचाप अपने घर की ओर चल दिया। वहीं दरबार में मौजूद सभी दरबारी तेनालीराम की बुद्धिमत्ता और न्याय का गुणगान करने लगे।

कहानी से सीख

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि अपने साथ हुई अनहोनी के लिए किसी अन्य व्यक्ति को दोषी ठहराना सही नहीं है। ऐसे में चाहिए कि धैर्य रखकर समस्या का समाधान तलाशा जाए।

Was this article helpful?

ड्रोन दीदी योजना ऑनलाइन आवेदन करें?

Drone didi yojana apply online: कृषि के क्षेत्र में देश को नई दिशा की ओर ले जाने और इसके साथ ...
Read More

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति चेक करें

nfbs.upsdc.gov.inआज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ...
Read More

अबुआ आवास योजना में कितना पैसा मिलता है

झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई आवास योजना जिसमे यदि आप आवेदन करना चाहते है लेकिन आपको यह नही पता ...
Read More

अबुआ आवास योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई

Abua awas yojana Jharkhand online apply: यदि झारखंड के स्थाई निवासी है तो आपके लिए एक बहुत खुशखबरी किसके तहत ...
Read More

अबुआ आवास योजना फॉर्म PDF डाउनलोड करें | Abua Awas Yojana form pdf 

Abua awas yojana form PDF: झारखंड सरकार द्वारा गरीब परिवारों को नया मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद देने की ...
Read More

DBT पेमेंट कैसे चेक करें

भारत एक बहुत ही बड़ा देश है और जिसमें अलग-अलग राज्य में आए दिन कोई ना कोई गवर्नमेंट स्कीम निकलती ...
Read More

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना फॉर्म कैसे भरें

इस आर्टिकल में हम जानेंगे  की Mahtari vandana yojana chhattisgarh form kaise bhare क्योंकि छत्तीसगढ़ में भाजपा की और से ...
Read More

छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना | Chhattisgarh Griha Lakshmi Yojana : महिलाओं को 15,000 रुपए की आर्थिक मदद – AllHindiPro

Chhattisgarh Griha Lakshmi Yojana: मुख्यमंत्री श्रीमान भूपेश बागेल की और से एक बहुत ही बड़ी घोषणा की गई जिसका सीधा ...
Read More

नंदा गौरा योजना फॉर्म कैसे भरें 2023 (Nanda Gaura Yojana form Kaise Bhare) – AllHindiPro

नंदा गौरा योजना उत्तराखंड के गरीब परिवारों की लड़कियों को जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक आर्थिक सहायता प्रदान करने ...
Read More

कांग्रेस 7 गारंटी कार्ड ऐसे करें आवेदन – AllHindiPro

congress guarantee card registration rajasthan: यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि ...
Read More

Leave a Comment