अभी हाल ही में भारतीय सरकार ने आम जनता के हित में फैसला लेते हुए यह निर्णय किया कि अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख कनेक्शन दिए जाएंगे तो यदि आपने भी किसी योजना के तहत आवेदन किया है या करने वाले हैं तो ujjwala yojana me apna naam kaise check kare ताकि आपको यह पता चल सके की उज्ज्वला योजना के तहत आप ने जो आवेदन किया था और आवेदन पूरा होने के बाद जो लिस्ट जारी की गई उसमें आपका नाम आया है या नहीं।
जैसा कि आपको पता होगा कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी और अब एक बार फिर से सरकार ने 75 लाख घरेलू रसोई गैस के नए कनेक्शन महिलाओं के नाम पर देने की घोषणा की है जिसके चलते जो भी इस योजना में अब आवेदन करेगा तो उसका बेनिफिशियरी लिस्ट निकल जाएगी और जिनका बेनिफिशियरी लिस्ट के अंदर नाम आएगा वही उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत पात्र होगा और उन्हें सस्ती घरेलू गैस की टंकी मिलेगी तो आईए जानते हैं की लिस्ट में नाम चेक करने का पूरा प्रोसेस क्या है।
ujjwala yojana me apna naam kaise check kare
मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घर की महिलाओं के नाम पर घरेलू गैस के कनेक्शन दिए जाते हैं जिसके तहत नॉर्मल कनेक्शन के मुकाबले यदि कोई इस योजना के तहत अपना गैस कनेक्शन करवाता है तो उसे सस्ता रसोई गैस मिलता है।
जब आप ऑनलाइन माध्यम से उजाला योजना के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन करवा देंगे और रजिस्ट्रेशन की है पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ दिनों के अंदर आपने जिस कंपनी का रसोई गैस डिस्ट्रीब्यूटर चुना है उसे कंपनी की वेबसाइट पर आपको उज्ज्वला योजना बेनिफिशियरी की लिस्ट उपलब्ध कराई जाती है जहां से आप यह पता कर सकते हैं कि आपका लिस्ट में नाम है या नहीं।
ujjwala yojana list name check करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं इसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपने फोन से ही beneficiary ki list देख पाएंगे।
STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.mylpg.in/ पर जाना है। इस वेबसाइट को आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में ओपन कर सकते है जैसे ही mylpg का पोर्टल खुलेगा तो कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा।
STEP 2: फिर आपको आपकी मोबाइल/कंप्यूटर स्क्रीन पर तीन अलग अलग LPG gas प्रोवाइड करवाने वाली कंपनियों की गैस के सिलेंडर दिखाई देंगे उसमे से आपको उस gas cylinder पर क्लिक करना है जिसमे आप ujjwala yojana list name check करना चाहते है।
STEP 3: जैसे यदि आपने उज्ज्वला योजना का फॉर्म भरते समय HP gas का चयन किया तो आपको hp gas के सिलेंडर पर क्लिक करना है।
STEP 4: इसके बाद hp आधिकारिक पोर्टल myhpgas.in खुलेगा। जिसमे बहुत सारी सर्विसेज के विकल्प मिलेंगे। उन सभी में से आपको Ujjwala Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करना है।
STEP 5: फिर Ujjwala Beneficiary नाम से एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Enter the below code here के नीचे दिए गए box में कैप्चा कोड भरने है। इसके बाद नीचे दिए गए Process के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 6: अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Total no. of Ujjwala Beneficiaries लिखा हुआ आएगा। और साथ में आप अपने राज्य के हिसाब से भी चयन करने ujjwala yojana list में name check कर सकते है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप हुई है जानकारी मिल गई होगी कि ujjwala yojana list name check kaise karen ताकि आपको यह जानकारी मिल सके की आपने जो उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत घरेलू गैस कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था उसमें आपका नंबर आया है या नहीं क्योंकि जिन परिवारों का नाम ujjwala Yojana beneficiary list आएगी उन्हें को सस्ता गैस कनेक्शन मिलेगा।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके

भारत का आपका ऐप स्टोर – AllHindiPro
Read More

लाड़ली बहना योजना पावती Certificate डाउनलोड करें। (Ladli Behna Yojana Certificate Download)
Read More

पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन करें – AllHindiPro
Read More

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना फॉर्म PDF (Ladli Behna Awas Yojana Form PDF Download)
Read More

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना MP (Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana) – AllHindiPro
Read More

लाड़ली बहना गैस सिलेंडर योजना 2023 (Ladli Behna Gas Cylinder Yojana) – AllHindiPro
Read More

निपाह वायरस क्या है? (Nipah Virus kya hai) Symptoms, Transmission और बचाव के उपाय
Read More

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2023 (Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana Rajasthan) – AllHindiPro
Read More

Free Mobile Yojana List Name Check 2nd List – AllHindiPro
Read More

उज्जवला योजना में अपना नाम कैसे देखें
Read More