Ladli Behna Yojana Final List – AllHindiPro

मुख्यमंत्री लाडली बना योजना अब समाप्त हो गई हैं तो ऐसे में ladli behna yojana final list जारी की गई है । जिसके अंदर रखने वाले सभी लाभार्थियों की जानकारी तो ऐसे में आप किस प्रकार से इस अंतिम लिस्ट मैं अपना नाम देख सकते हैं।

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक थी और इसके बाद अब रजिस्ट्रेशन किए गए डाटा वेरीफाई करने के बाद जिनकी जानकारी पूरी तरह से सही हैं और जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को भी पूरा करते हैं उन्हीं हमें दिखाओ का नाम आपको अंतिम सूची के अंदर देखने को मिलेगा तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Ladli behna yojana final list

लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको किसी अधिकारी के पास चलकर जाने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी को पैसे देने की जरूरत है क्योंकि आज हम आपको बहुत ही आसानी से लाडली बहना योजना की फाइनल लिस्ट किस प्रकार से चेक की जाती है। इसका तरीके कुछ इस प्रकार है।

योजना का नाम लाड़ली बहना योजना
टॉपिक ladli behna yojana final list
राज्य MP
User LBY-आवेदनकर्त्ता
Requirement Mobile Number

अंतिम सूची में अपना नाम देखने के लिए आप नीचे बताएंगे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

STEP 1: लाड़ली बहना योजना की फाइनल लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना है। इसके बाद कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

STEP 2: इसके बाद मेनू में दिए गए अनंतिम सूची के विकल्प पर क्लिक करना है। फिर अनंतिम सूची नाम से एक नया पेज खुलेगा। 

ladli behna yojana final list

STEP 3: अब ladli behna yojana final list  देखने हेतु अपना मोबाइल नंबर ओ.टी.पी. द्वारा सत्यापित करना पड़ेगा। तो ऐसे में आपको मोबाइल नंबर भरें के सामने दिए गए BOX में अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और कैप्चा दर्ज करें के सामने दिए गए कोड को भी उसके सामने दिए गए बॉक्स में एंटर करना है।

STEP 4: फिर ओटीपी प्राप्त करें के बटन पर क्लिक करना है इसके तुरंत बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करने के बाद आपको लाड़ली बहना योजना की फाइनल लिस्ट देखने को मिलेगी। 

FAQ

लाडली बहना योजना का फाइनल लिस्ट कैसे देखें?

Ans:आसानी से लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची की की फाइनल लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए पहले, आवेदनकर्त्ता को आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा। फिर, मेनू में दिए गए अंतिम सूची विकल्प पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी।

उसके बाद, एक नई वेब पेज खुलेगा जोकि अंतिम सूची नाम से होगा। अगले चरण में, उपयोगकर्ता को ओटीपी के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करने की आवश्यकता होगी। इसके लिए अपना मोबाइल नंबर और बॉक्स में दिए गए कोड दर्ज करने के बाद ओटीपी प्राप्त करने के लिए बटन पर क्लिक करना होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद, यदि आपका आवेदन स्वीकार हुआ होगा तो ladli behna yojana final list में आप अपना नाम देख सकते हैं।

Q. Ladli behna yojana beneficiary list कैसे देखें?

Ans: https://cmladlibahna.mp.gov.in/ ➠ (New)अनंतिम सूची ➠ मोबाइल नंबर सत्यापित करें

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने बताया की आप ladli behna yojana final list कैसे देख सकते है ताकि आप सुनिश्चित हो सके की आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं क्योंकि योजना का पैसा उन्ही आवेदन करता को मिलेगा जिनका नाम लिस्ट में शामिल है।

दोस्तो यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है और लाडली बहना योजना की फाइनल लिस्ट 2023 देखने में आपको मदद मिली है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

E Shram Card क्या है ? | E Shram कार्ड के फायदे क्या है Eshram.Gov.In पर कैसे Apply करे

आज इस आर्टिकल में हम e shram card के बारे में बात करने वाले हैं। श्रम और रोजगार मंत्रालय के ...
Read More

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (mukhyamantri sikho kamao yojana) – AllHindiPro

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से mukhyamantri sikho kama yojana के बारे में मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते ...
Read More

लाड़ली बहना योजना का पैसा कब मिलेगा (Ladli Behna Yojana Ka Paisa Kab Milega) – AllHindiPro

मध्यप्रदेश का दौर शुरू की गई लाडली बहना योजना के आवेदन की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई हैं और लगभग ...
Read More

तेनाली रामा और खूंखार घोड़ा

बहुत समय पहले की बात है। दक्षिण भारत में विजय नगर नाम का एक साम्राज्य हुआ करता था और उस ...
Read More

तेनालीराम और सोने के आम

विजय नगर साम्राज्य के राजा कृष्ण देव की मां अधिक उम्र हो जाने के कारण अक्सर बीमारे रहने लगी थी। ...
Read More

तेनाली रामा और स्वर्ग की खोज

बहुत समय पहले की बात है। विजयनगर नाम का राज्य था। वहां के राजा थे कृष्णदेव राय। वह हमेशा अपनी ...
Read More

तेनाली राम और रसगुल्ले की जड़

एक वक्त की बात है, एक बार राजा कृष्णदेव राय के राज्य में दूर देश ईरान से व्यापारी आता है। ...
Read More

तेनालीराम की कहानी: तेनाली राम और जादूगर

एक बार की बात है राजा कृष्णदेव राय के महल में एक जादूगर आया और तरह-तरह के जादू दिखाकर सबका ...
Read More

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट MP [PDF] ऐसे देखें – AllHindiPro

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट: मध्य प्रदेश सरकार की ओर से महिला शिक्षा को बढ़ावा देने अनेक योजनाएं शुरू की ...
Read More

तेनालीराम की कहानी: तेनाली रामा और अंगूठी चोर

राजा कृष्ण देव राय बहुत ही कीमती आभूषण पहना करते थे, लेकिन उनके सभी आभूषणों में से सबसे प्रिय थी ...
Read More

Leave a Comment